Homeउत्तराखंडविधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल के 4 वर्ष पूर्ण होने पर रायवाला...

विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल के 4 वर्ष पूर्ण होने पर रायवाला में भव्य सम्मान समारोह

ऋषिकेश विधानसभा के रायवाला में संपन्न हुए भव्य कार्यक्रम के बाद विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल जी ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं का सम्मान कर पीठ थपथपाई और सफलता का श्रेय भी जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं को दिया l
6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस एवं अध्यक्ष विधानसभा के रूप में प्रेम चंद अग्रवाल के 4 वर्ष पूर्ण होने पर रायवाला में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें ऋषिकेश विधानसभा के हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, मंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत उपस्थित हुए थे l
विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि कार्यक्रम को सफल बनाने में ऋषिकेश के विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अथक प्रयास किया उन्होंने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं को दिया l
अग्रवाल ने ऋषिकेश में हुए तमाम विकास के कार्य का भी श्रेय कार्यकर्ताओं को दिया l उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी संगठन की रीढ़ होती है और हर जनप्रतिनिधि कार्यकर्ताओं के संघर्ष के बल पर ही चुनाव जीतकर जनता के बीच में पहुंचता है। तब जनप्रतिनिधि का कर्तव्य होता है कि वह कार्यकर्ताओं की अनदेखी ना करें।
अग्रवाल ने कहा है कि पार्टी स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह का आयोजन भव्य तरीके से मनाया गया सभी छोटे बड़े कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया l उन्होंने कहा है कि प्रदेश में व ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में व्यापक स्तर पर विकास के कार्य हुए हैं उन्हें आमजनों तक पहुंचाने का कार्य भी कार्यकर्ताओं का ही है l
ऋषिकेश विधानसभा में आंतरिक मोटर मार्गो का निर्माण, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था, नमामि गंगे आदि क्षेत्र में व्यापक स्तर पर विकास के कार्य हुए हैं l, जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिल रहा है l
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल ने कहा है कि 2022 चुनाव का शंखनाद बज चुका है उन्होंने कहा है कि जिस प्रकार से कार्यक्रम में ऋषिकेश वासियों ने बड़ी संख्या में शिरकत की उससे पूरे प्रदेश में भाजपा की सरकार आना तय है ।
श्यामपुर मंडल के मंडल अध्यक्ष गणेश रावत ने कहा है कि कार्यकर्ताओं के अंदर भारी उत्साह है और प्रेम चंद अग्रवाल चौथी बार भी ऋषिकेश से विधायक चुने जाएंगे ।
इस अवसर पर वीर भद्र मंडल के अध्यक्ष अरविंद चौधरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी, पूर्व पार्षद कविता साह, ऋषिकेश के मंडल महामंत्री सुमित पवार, पार्षद शिव कुमार गौतम, पार्षद विकास तेवतिया, पार्षद जेएस राणा, महिला मोर्चा श्यामपुर के मंडल अध्यक्ष सम्मा पवार, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, रमन रांगड, सुंदरी कंडवाल, उषा जोशी, शारदा सिंह, सतपाल सैनी, रजनी बिष्ट, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नितिन सक्सेना, प्रिंस रावत, राजेश विजय जुगलान, कमल कुमार, लक्ष्मी गुरुग, रवि शर्मा, पार्षद जयेस राणा, पार्षद अनीता प्रधान, सुभाष बाल्मीकि, रविंद्र राणा पार्षद विरेंद्र रमोला, सोनू प्रभाकर, राजेश, दिवाकर, सीमा रानी आदि सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments