Homeउत्तराखंडBig breaking: उत्तराखंड में रुक सकता है कोरोना टीकाकरण अभियान ? प्रदेश...

Big breaking: उत्तराखंड में रुक सकता है कोरोना टीकाकरण अभियान ? प्रदेश में उपलब्ध वैक्सीन का स्टॉक समाप्ति

उत्तराखंड में कोविड वैक्सीन का बस एक से दो दिन का स्टाक ही शेष बचा है।। सूत्रों की माने तो राज्य में वैक्सीन की महज़ डेढ से दो लाख डोज ही बाकी है । बीते रोज एक दिन में एक लाख से ज्यादा को कोरोना का टीका लगाया गया है । यदि केंद्र से वैक्सीन की नयी खेप न मिली तो प्रदेश में टीकाकरण अभियान रुक जाएगा ।अब तक केंद्र से कुल 13 लाख डोज मिली है । जिसमें से करीब ग्यारह लाख से अधिक वैक्सीन लग चुकी हैं। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शासन में बैठे अधिकारियों को भी अब खुद से कमान संभालनी होंगी जिससे समय से वेक्सीन राज्य को उपलब्ध हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments