Homeउत्तर प्रदेशवीकेएनएस माॅल में जेष्ठ माह के बड़े मंगल पर विशाल भंडारे का...

वीकेएनएस माॅल में जेष्ठ माह के बड़े मंगल पर विशाल भंडारे का आयोजन

*हजारों भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण, आयोजक परिमल सिंह ने भक्तों का किया स्वागत*

*सुलतानपुर* पूर्व केन्द्रीय मंत्री (भारत सरकार) केदारनाथ सिंह के पौत्र परिमल सिंह अपने पिता अरविंद सिंह के साथ मंगलवार को जेष्ठ माह के अवसर पर अपने प्रतिष्ठान वीकेएनएस माॅल पर विशाल भंडारे का आयोजन किया, जिसमें हजारों भक्तगणों ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए प्रसाद ग्रहण किया,आपको बताते चलें कि स्व.बाबू केदारनाथ सिंह पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार के जेष्ठ पुत्र अरविंद सिंह के पुत्र परिमल सिंह की शिक्षा दिल्ली के डीपीएस,ला-मार्टिनियर कालेज लखनऊ, एमिटी नोएडा तथा (यूके) से लीड्स बिजनेस से अंतराष्ट्रीय विपणन की शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात अपने गृह जनपद में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में काम शुरू किया है, परिमल सिंह का कहना है की मेरा उद्देश्य शिक्षा और स्वास्थ्य का स्तर उठाना ही नही बल्कि शैक्षणिक स्तर को रुचिपूर्ण बनाना है, जिससे प्राथमिक विद्यालय से स्नातक और स्नातकोत्तर के बच्चों, युवाओं में शिक्षा के प्रति नई सोच पैदा हो, उन्होनें कहाकि मेरा मानना है की नए भारत को विकसित और विकासशील बनाने में तालीम की महत्वपूर्ण भूमिका होगी, उच्च शिक्षा प्राप्त परिमल सिंह विकास खंड व तहसील क्षेत्रों में चलने वाले प्राथमिक विद्यालयों की हालत सुधारने को लेकर काफी गंभीर दिखाई दिये, दोस्तपुर से लेकर भदैंया ब्लाक के कुछ विद्यालयों के लिए फर्नीचर व कम्प्यूटर, लैपटॉप देने के लिए उनके द्वारा कार्यक्रम तैयार किया गया है, अतिशीघ्र कुछ विद्यालयों को उनके द्वारा फर्नीचर कम्प्यूटर की व्यवस्था दी जाएगी, पिछले लंबे समय से परिमल सिंह के द्वारा इस प्रकार के कार्य किए जा रहे हैं, परंतु प्रचार-प्रसार से दूरी बनाकर चलने वाले परिमल सिंह मंगलवार को अपने प्रतिष्ठान वीकेएनएस माॅल पर जेष्ठ माह के अवसर पर भंडारे में प्रसाद वितरण करते दिखाई दिए, काफी कुरेदने के बाद उन्होनें बताया की मैं राजनीतिक व्यक्ति नही बल्कि एक साधारण व्यक्ति हूं, अपने जनपद के लिए कुछ करना चाहता हूँ, युवाओं की एक चेन तैयार करके शिक्षा, स्वास्थ्य और खेती-किसानी के क्षेत्र में लोगों के लिए कुछ करना चाहता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments