पंचशीर पर तालिबान के दावे के बीच एक बार फिर एनआरएफ ने कहा है कि उनके लड़ाके तालिबानियों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। उधर बीती रात पंचशीर में तालिबानियों के ठिकानों पर भारी बमबारी होने की खबर है। जिसमें तालिबान को भारी नुकसान पहुंचा है। हवाई हमले किसके द्वारा किए गए अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
उधर आज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने स्पष्ट कर दिया है कि अमेरिका तालिबान सरकार को मान्यता नहीं देगा। एक तरफ पंचशीर पर कब्जे को लेकर तालिबान और अमरूल्लाह सालेह व अहमद मसूद के लड़ाके अपनी—अपनी जीत का दावा कर रहे हैं लेकिन किसी के द्वारा भी इसके साक्ष्य सामने नहीं आए हैं। पंचशीर की लड़ाई में पाकिस्तानी सेना की मदद और आईएसआई की तालिबानी नेताओं से मुलाकात को लेकर काबुल में बड़ी संख्या में महिलाएं और आम नागरिकों द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं।