14.2 C
Dehradun
Friday, December 1, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडबड़ी खबर नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी दिल्ली क्राइम ब्रांच...
spot_img

बड़ी खबर नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी दिल्ली क्राइम ब्रांच के छापे की भनक तक नही लगी स्थानीय पुलिस को

कोटद्वार- दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस ने उत्तराखंड में ताबड़तोड़ छापेमारी की।. टीम ने हरिद्वार, रुड़की और कोटद्वार में छापेमारी कर नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। टीम ने मामले में 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोटद्वार में नकली इंजेक्शन बनाने का धंधा चल रहा है, लेकिन ताजुब की बात है कि उत्तराखंड पुलिस को इसकी सूचना नहीं थी। मुखबिर की सूचना पर दिल्ली क्राइम ब्रांच ने छापेमारी की। पुलिस ने नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने और उसे बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गैंग के पांच सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है। दिल्ली क्राइम ब्रांच की छापेमारी ने पौड़ी पुलिस की नींद उड़ा दी है। दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस ने सूचना पर कोटद्वार कोटद्वार की एक फैक्ट्री में छापेमारी की. जहां से नकली इंजेक्शन और दवाई की पैकिंग में इस्तेमाल होने वाले डिब्बे और मशीन बरामद हुई। मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। टीम यह पता लगा रही है कि इस गैंग में और कितने लोग शामिल हैं। पौड़ी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी ने कहा कि इस तरह की कोई खबर उनके संज्ञान में नहीं है। दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम ने जिला पुलिस से कोई संपर्क नहीं किया। अगर इस तरह की कोई जानकारी होगी तो अवश्य बताई जाएगी। वहीं, मामले में पौड़ी सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments