Homeअपराधलाल किला परिसर के पास विस्फोट से मची दहशत, चार वाहन जलकर...
spot_img

लाल किला परिसर के पास विस्फोट से मची दहशत, चार वाहन जलकर खाक

लाल किले के पास कार में धमाका, कई वाहन आग की चपेट में – आतंकी साजिश की आशंका।

राजधानी दिल्ली के लाल किले के गेट नंबर 1 के पास आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक कार में अचानक धमाका हो गया। धमाके के बाद कार में भीषण आग लग गई, जिससे पास खड़ी तीन अन्य गाड़ियाँ भी आग की चपेट में आ गईं।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। फायर डिपार्टमेंट के अनुसार, चार वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए हैं।

फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक टीमें घटनास्थल पर जांच में जुटी हैं। आसपास के इलाके को सुरक्षा कारणों से घेर लिया गया है और यातायात को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि धमाके के कारणों की जांच की जा रही है, और आतंकी साजिश की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ (Special Cell) को भी जांच में शामिल किया गया है। स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाके की आवाज काफी तेज थी और आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। राहत और बचाव कार्य अभी जारी हैं, इस धमाके के बाद दिल्ली एनसीआर में हाई एलर्ट घोषित करते हुए वीवीआइपी सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments