कैंट विधानसभा के जनकपुरी क्षेत्र में भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित कपूर द्वारा सदस्यता अभियान पर्व के अंतर्गत जनसंपर्क किया गया जिसमें अनेक लोगों को सदस्यता दिलवाई गयी ।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित कपूर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवन पर सदस्यता अभियान को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है हमारा लक्ष्य है प्रधानमंत्री के द्वारा दिखाए गए मार्ग पर आगे बढ़कर अधिक से अधिक लोगों को भारतीय जनता पार्टी के साथ जोड़ा जाए, जिससे विकसित भारत का सपना साकार होने को बल मिले, आगे उन्होंने कहा कि कैंट विधानसभा में भी सदस्यता अभियान के द्वारा भाजपा को और मजबूत किया जाएगा ।
इस अवसर पर जनसंपर्क व सदस्यता अभियान में नवीन पांडे, ए.के महाजन, राजेश क्षेत्री, अतुल बिष्ट, संगम धीमान एवं आदि लोग मौजूद रहे ।