भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव कम नहीं हो रहा है लेकिन शुक्रवार को भारत ने 2022 में चीन में विंटर ओलंपिक्स और पैरालंपिक्स खेलों की मेज़बानी का समर्थन किया है.
दूसरी तरफ़ अमेरिका की ओर से ऐसे संकेत आ रहे थे कि वो मानवाधिकारों के उल्लंघन के मामले में इस अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन का राजनयिक बहिष्कार कर सकता है.
रूस, चीन और भारत के विदेश मंत्रियों की इस बैठक के बाद साझा बयान जारी किया गया. इस बयान में कहा गया है, ”चीन में 2022 में विंटर ओलंपिक्स और पैरालंपिक्स खेलों की मेज़बानी के लिए मंत्रियों ने समर्थन किया है.”
भारत के इस समर्थन को लेकर चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी का मुखपत्र मानेजाने वाला दैनिक ग्लोबल टाइम्स ने अपने लेख में लिखा है, ”भारत के समर्थन से पता चलता है कि वो अमेरिका का स्वभाविक सहयोगी नहीं है.” भारत के समर्थन की ग्लोबल टाइम्स ने जमकर तारीफ़ की है.