आज उत्तराखंड न्यूज अपडेट की टीम ने मा विधायक रायपुर श्री उमेश शर्मा (काऊ) जी से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर उत्तराखंड न्यूज अपडेट की टीम ने मा विधायक जी को उत्तराखंड आइकॉन का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व प्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार बनने व पुनः प्रचंड बहुमत से विजई होने पर शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर शिवेश बहुगुणा जी,शिवोम गुर्जर विधायक प्रतिनिधि ,नित्या सुबह के संपादक राहुल गर्ग , विप्लव गर्ग, शशांक त्यागी उपस्थित रहे।