16.9 C
Dehradun
Sunday, March 23, 2025
Advertisement
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड क्रान्ति दल ने 72 वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया

उत्तराखंड क्रान्ति दल ने 72 वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया

उत्तराखंड क्रान्ति दल के केंद्रीय कार्यालय 10 कचहरी रोड़ देहरादून में 72 वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर दल के माननीय संरक्षक श्री बी ०डी०रतूड़ी जी ने ध्वजारोहण किया।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए श्री रतूड़ी जी ने कहा कि आज के ही दिन देश का सविंधान लागू हुआ। सविंधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता में सविंधान निर्मित हुआ। सविंधान के अंतर्गत धर्मनिष्पेक्षता प्रमुख है। भारतवर्ष विभिन्न भाषा बोली और नागरिकों के संरक्षण अधिकार दिया गया। भारतीय लोकतंत्र को भारत के संविधान ने मजबूती, पारदर्शिता प्रदान किया। इस अवसर पर श्री लताफत हुसैन,जय प्रकाश उपाध्याय,बहादुर सिंह रावत, डी डी शर्मा,गीता बिष्ट,रेखा मिंया,प्रताप कुँवर,बिजेन्द्र रावत प्रमिला रावत,प्रमिला रावत,मीनाक्षी सिंह,राजेन्द्र बिष्ट,ब्रजमोहन सजवाण,श्याम सिंह रमोला,अंकेश भंडारी,शकुंतला रावत,समीर मुंडेपी,सोमेश बुडाकोटी, आदित्य खरोला, राजेन्द्र प्रधान आदि उपस्थित थे।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments