अब हम अत्याचार नही सहेंगे। अपने लिए ही नही बल्कि दूसरों के लिए भी आवाज उठाएंगे। फ्राइडे को राजकीय इंटर कॉलेज , कालसी में घरेलू हिंसा से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस मौके पर स्कूल की बालिकाओं ने ये संकल्प लिया। इस मौके पर जौनसारी गीतों पर बालिकाएं झूम उठी।
कार्यशाला में प्रधानाचार्य श्री अतर सिंह चौहान , बाल विकास परियोजना अधिकारी अंजू बडोला , वन स्टॉप सेन्टर से मीनाक्षी काउन्सलर , एडवोकेट रंजना , महिला शक्ति केंद्र से जिला समन्वयक लक्ष्मी चौहान , सुपरवाइजर अल्पना , बीना , सीमा , जालम सिंह रावत , सूरज के साथ साथ ग्राम प्रधान , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , राजकीय इंटर कॉलेज की छात्राएं , छात्र आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा विभागीय जानकारी दी गई । वन स्टॉप सेन्टर से उपास्थि मीनाक्षी और रंजना द्वारा कानूनी जानकारी दी गई । महिला शक्ति केंद्र से जिला समन्वयक लक्ष्मी चौहान के द्वारा महिलाओं से संबंधित एवं हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई । आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा घरेलू हिंसा पर दो जौनसारी नाटक प्रस्तुत किये गए जिन्होंने सभी के दिलों को झकझोर दिया । कार्यक्रम संयोजक इंस्पिरेशन पीआर एन इवेंट्स की नलिनी गुसाईं ने मंच संचालन किया।साक्षी पोखरियाल ने भी कार्यक्रम में सहयोग किया।