18.2 C
Dehradun
Tuesday, December 5, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडजब बेटियां बोली अब उठाएंगे हम आवाजकार्यक्रम के अंत में जौनसारी गीतों...
spot_img

जब बेटियां बोली अब उठाएंगे हम आवाज
कार्यक्रम के अंत में जौनसारी गीतों पर झूमी बालिकाएं

अब हम अत्याचार नही सहेंगे। अपने लिए ही नही बल्कि दूसरों के लिए भी आवाज उठाएंगे। फ्राइडे को राजकीय इंटर कॉलेज , कालसी में घरेलू हिंसा से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस मौके पर स्कूल की बालिकाओं ने ये संकल्प लिया। इस मौके पर जौनसारी गीतों पर बालिकाएं झूम उठी।
कार्यशाला में प्रधानाचार्य श्री अतर सिंह चौहान , बाल विकास परियोजना अधिकारी अंजू बडोला , वन स्टॉप सेन्टर से मीनाक्षी काउन्सलर , एडवोकेट रंजना , महिला शक्ति केंद्र से जिला समन्वयक लक्ष्मी चौहान , सुपरवाइजर अल्पना , बीना , सीमा , जालम सिंह रावत , सूरज के साथ साथ ग्राम प्रधान , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , राजकीय इंटर कॉलेज की छात्राएं , छात्र आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा विभागीय जानकारी दी गई । वन स्टॉप सेन्टर से उपास्थि मीनाक्षी और रंजना द्वारा कानूनी जानकारी दी गई । महिला शक्ति केंद्र से जिला समन्वयक लक्ष्मी चौहान के द्वारा महिलाओं से संबंधित एवं हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई । आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा घरेलू हिंसा पर दो जौनसारी नाटक प्रस्तुत किये गए जिन्होंने सभी के दिलों को झकझोर दिया । कार्यक्रम संयोजक इंस्पिरेशन पीआर एन इवेंट्स की नलिनी गुसाईं ने मंच संचालन किया।साक्षी पोखरियाल ने भी कार्यक्रम में सहयोग किया।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments