श्री श्री बालाजी सेवा समिति रजिस्टर्ड देहरादून के द्वारा चलाया जा रहा है जनकल्याण के कार्यों में आज प्रातः 11:30 बजे समिति के 38 बंधे हुए दिव्यांग वरिष्ठ नागरिक एवं जरूरतमंद परिवारों को जिन्हें लगभग 2 सालों से समिति महीने का राशन उपलब्ध करा रही है परिवार आ रही है, इसी श्रंखला में आज कैंप कार्यालय पर उन परिवारों को जनवरी महीने का राशन उपलब्ध कराया गया एवं संपूर्ण लॉकडाउन में गरीब बेसहारा जरूरतमंद को भोजन उपलब्ध कराया एवं बेजुबान जानवरों को चारा उपलब्ध कराया। समिति के अध्यक्ष श्री अखलेश अग्रवाल जी संस्था द्वारा अबतक 166 निर्धन कन्याओ के विवाह सम्पूर्ण कराने पर शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन श्री सचिन गुप्ता जी ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के मुख्य संरक्षक राम कुमार गुप्ता, कुलभूषण अग्रवाल , श्री दिनेश जी गोयल , दीपक सिंघल, ओम प्रकाश गुप्ता,उमाशंकर रघुवंशी, रामपाल धीमान, सचिन गुप्ता, राजेश चौरसिया, विजय बिष्ट, अविनाश अग्रवाल, कविता अग्रवाल, कविता खंडेलवाल, कमलेश अग्रवाल, अलका गुप्ता, गीता नेगी, आदि सभी भारी संख्या में कार्यकारिणी सदस्य एवं सेवादार उपस्थित रहे!