आज भारतीय जनता युवा मोर्चा देहरादून महानगर की नवनियुक्त कार्यकारिणी एवं मंडल अध्यक्षों की परिचय बैठक प्रदेश संगठन महामंत्री भारतीय जनता पार्टी श्री अजय कुमार जी द्वारा ली गई इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने अपना परिचय प्रदेश संगठन महामंत्री जी के समक्ष रखा।
श्री अजय जी ने विस्तार पूर्वक संगठन का विषय रखते हुए कहां कि युवा मोर्चा को पार्टी की रीति नीति एक एक युवाओं तक पहुँचाने का काम करना चाहिए।lउन्होंने कहा कि युवा इस देश की रीढ़ है अगर युवा ठीक होगा तो देश भी तरक्की की ओर अग्रसर होगा, देश का युवा ही देश का भविष्य है।
युवा मोर्चा को युवा शिक्षक,युवा खिलाड़ियों,युवा उद्यमियों को भी पार्टी के साथ जोड़ना चाहिए ।जिला उपाध्यक्ष मनीष रावत, समीर डोभाल, शुभम जैन ,सौरभ नौडियाल, जिला महामंत्री कुलदीप पंथ, शंकर रावत ,जिला मंत्री पुष्कर चौहान , शुभम सेमल्टी ,शुभम रावत, मनोज गुनियाल ,गौरव कनौजिया, जिला कोषाध्यक्ष राहुल चौहान ,मीडिया प्रभारी सनी भल्ला ,सह मीडिया प्रभारी अक्षत जैन, सोशल मीडिया प्रभारी साक्षी शंकर, सह सोशल मीडिया प्रभारी आशीष शर्मा, तरुण जैन , मंडल अध्यक्ष आशीष गोसाई ,सोनू सिंह सरदार, सागर यादव ,विवेक डंगवाल, ईश्वर थापा, ऋषभ पाल ,आदित्य नैय्यर, शुभम नेगी, अभिषेक शर्मा ,सोहन रौतेला, दीपक रावत, शुभम पंथ, अनुराग सिंह, अंकित जोशी, नवीन पोखरियाल l