10.2 C
Dehradun
Thursday, December 7, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडराजन के 94 वर्ष के होने पर जरूरतमंदों को बांटे 145 कम्बल
spot_img

राजन के 94 वर्ष के होने पर जरूरतमंदों को बांटे 145 कम्बल

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के पूर्व प्रधान रजिन्दर सिंह राजन जी ने आज 94 वर्ष के होने पर जरूरतमंदों को 145 कम्बल बाँट कर सादगी पूर्वक मनाया गया l राजन जी ने गुरु चरणों में माथा टेक गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त किया l
राजन परिवार द्वारा रखे गए श्री अखण्ड पाठ साहिब के भोग के पश्चात भाई सतवंत सिंह ने शब्द, पुता माता कि आशीष, एवं,लख खुशियाँ पातसाहियाँ जे सतगुर नदर करें, का गायन किया l हैडग्रंथी भाई शमशेर सिंह ने राजन जी की दीर्घायु, स्वस्थ जीवन की अरदास की lइस अवसर पर होमियोपैथिक शिविर का आयोजन डॉ. विपिन रावत की देखरेख में लगाया गया जिसमें करीब 55 मरीजों ने लाभ उठाया l
जनरल सेक्रेटरी गुलज़ार सिंह ने कहा कि राजन जी का जन्म 15.जनवरी 1927 को सरगोधा में हुआ था 1942 में हाई स्कूल पास करने के बाद देहरादून में ट्रांसपोर्ट का कार्य आरम्भ किया, सन 1969 से गुरद्वारा श्री पोंटा साहिब के जीवन सदस्य बने एवं गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा देहरादून में काफ़ी समय तक मुख्यसेवादार की सेवा निभाई, उनकी सेवा को देखते हुए उनको गढ़वाल गौरव, दून रत्न,
प्राइड ऑफ़ उत्तराखंड, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला, समाज सेवा के लिए, उत्तराखण्ड वॉलीबॉल एसोसिएशन, गुरुद्वारा पोंटा साहिब एवं सेवा सोसाइटी पटियाला द्वारा विशेष सम्मान प्राप्त हुआ l इस अवसर पर गुरु घर से सरोपा देकर सम्मानित किया l इस समय गुरद्वारा श्री पोंटा साहिब में जनरल सेक्रेटरी की एवं स्त्री सतसंग चन्द्र रोड़ में प्रधान की सेवा निभा रहे हैं यहाँ पर निशान साहिब लगाने की सेवा की l इस अवसर पर उन्हें गुरु घर से सरोपा देकर सम्मानित किया गया lइस अवसर पर जनरल सेक्रेटरी गुलज़ार सिंह एवं लीगल एडवाइज़र देविंदर सिंह मान ने राजन जी द्वारा समाजहित में किये गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की l
इस अवसर पर डी एस मान, प्रधान गुरबख्श सिंह राजन, जनरल सेक्रेटरी गुलजार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, उपाध्यक्ष हरजीत सिंह, सचिव अमरजीत सिंह छाबड़ा,, सतनाम सिंह, देवेंदर सिंह भसीन, राजिंदर सिंह, जगजीत सिंह, अमरजीत सिंह नॉटी, तजिन्दर पाल सिंह, दलबीर सिंह कलेर, इंदरप्रीत सिंह राजन, वीरेंदर सिंह राजन, कृपाल सिंह चावला, मालिक सिंह वासु आदि उपस्थित थे l

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments