22.2 C
Dehradun
Friday, October 4, 2024
Homeउत्तराखंडसंकट की इस घड़ी में कांग्रेस पूरी तरह से राज्य सरकार के...

संकट की इस घड़ी में कांग्रेस पूरी तरह से राज्य सरकार के साथ

चमोली जोशीमठ में ऋषि गंगा में घटित आपदा में हुए नुकसान के आंकलन के लिए केंद्र तत्काल भेजे टीम
प्रदेश अध्यक्ष ने किए पार्टी के सभी कार्यक्रम स्थगित
देहरादून: चमोली जनपद के विकास खंड जोशीमठ में रिणी गांव में ऋषि गंगा नदी में ग्लेशियर टूटने से हुई तबाही पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने प्रदेश भर में आज कांग्रेस के आज के सभी कार्यक्रम स्थगित करने की घोषणा के साथ ही कहा कि इस संकट की घड़ी में कांग्रेस पूरी तरह से राज्य सरकार के साथ है।
आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने केंद्र सरकार से मांग की है कि बचाव व राहत कार्यों में राज्य सरकार की आवश्यक मदद करे व तत्काल प्रभावित क्षेत्र में केंद्रीय दल भेज कर नुकसान का आंकलन करवाये व प्रभावित लोगों को उचित सहायता व मुआवजा दें। श्री धस्माना ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ने घटना की सूचना मिलते ही चमोली जिले में कांग्रेस के प्रमुख नेताओं से बातचीत कर स्थिति का जायज़ा लिया व पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से प्रभावित क्षेत्र में लोगों की सहायता करने की अपील की।
सादर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments