WELLNOS MULTISPECIALITY CLINICS(वैलनोस स्पेशियलिटी क्लीनिक) C-12 नेहरू कॉलोनी के तत्वाधान में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन माननीय विधायक श्री विनोद चमोली जी द्वारा किया गया, जिसके अंतर्गत वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ बाल रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं दंत चिकित्सक और फिजियोथैरेपिस्ट के द्वारा आम जनमानस को निशुल्क सेवाएं प्रदान की गई | साथ ही ईसीजी, ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर मापनेजैसी सुविधाएं भी मुफ्त दी गई ।इस दौरान आम जनमानस में खुशी की लहर नजर आई।
इस दौरान 500 से 600 मरीज़ों ने विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाया। कई मरीजों को जिन्हें ब्लडशुगर अथवा ब्लडप्रेशर की समस्या पाई गई उन्हें उचित उपचार प्रदान किया गया। उपस्थित डॉक्टरों का कहना था कि समय समय यहीं पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आजकल के मुश्किल दौर में इस तरह के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का जनहित में आयोजन करना अत्यंत आवयश्क है।