उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से ऋषिकेश स्थित उनके निजी आवास पर शिष्टाचार भेंट की।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने पर्यटन मंत्री को सरकार के 4 साल पूर्ण होने पर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
भेंट वार्ता के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सतपाल महाराज को नई सरकार की कैबिनेट में पुनः मंत्री बनने पर भी अपनी बधाई दी।इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष एवं पर्यटन मंत्री के बीच उत्तराखंड राज्य के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा वार्ता हुई। वही श अग्रवाल ने कुंभ को लेकर पर्यटन की संभावनाओं के संबंध में भी पर्यटन मंत्री से वार्ता की।