Homeउत्तराखंडज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने पर द्रोण नगरी देहरादून में झूमे  बजरंग...
spot_img

ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने पर द्रोण नगरी देहरादून में झूमे  बजरंग दल हनुमत सेवा समिति कार्यकर्ता  मिष्ठान बांटकर हर्ष मनाया

ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे में सकारात्मक पहल के साथ जिस प्रकार आज एक सूचना आई की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के अंदर से 12 फुट 8इंच का शिवलिंग प्राप्त हुआ महानगर देहरादून में हर्षोल्लास का माहौल तैयार हुआ। और प्राचीन हनुमान मंदिर धनबाद सेवा समिति के संरक्षक पंडित उदय शंकर भट्ट जी के द्वारा विशेष शिव पूजा के आव्हान के साथ शिवलिंग पर सामूहिक जलाभिषेक वह पूजा अर्चना की गई साथ ही सबने एक-दूसरे को मिष्ठान खिलाई जिसमें बजरंग दल प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख ने कहा अब समय है सरकार को इसमें तेज गति लाते हुए ज्ञान व्यापी उस ढांचे को भी अयोध्या बाबरी ढांचे की तरह हटाकर मुख्य मंदिर में मिला देना चाहिए। क्योंकि जिस वजू स्थल जहां पर मुसलमान समुदाय के लोग अपने हाथ पैर मुंह धोते हैं कुल्ला करते उस स्थान से शिवलिंग प्राप्त हुआ है वह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। कि लगभग तीन सौ वर्षों से हिंदू आस्था को कुचला जा रहा है । जबकि माननीय न्यायालय के द्वारा उस पूरे स्थान को सील कर दिया गया है अब त्वरित कार्यवाही करते हुए ज्ञानवापी मस्जिद को जमींदोज कर वहां पर भव्य मंदिर का निर्माण प्रारंभ होना चाहिए मौके पर कार्यकर्ताओं में महानगर सेवा प्रमुख हरीश कोहली, राजेश कुकरेजा, छत्रपाल सिंह, राजीव बर्थवाल,पल्लव वर्मा,सुनील वर्मा, सुरेश गुप्ता, मनोज तोमर व अन्य दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments