Homeअपराधकर्नाटक में हुई हत्या के विरोध में बजरंग दल करेगा प्रदर्शन

कर्नाटक में हुई हत्या के विरोध में बजरंग दल करेगा प्रदर्शन

देहरादून बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा कर्नाटक में हुई हत्या के विरोध में बजरंग दल करेगा उग्र प्रदर्शन

कर्नाटक में शिवामोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की हत्या सिर्फ सोशल मीडिया की टिप्पणी मात्र सिर्फ शरीयत और जिहाद के नाम पर की गई से देश संविधान से चलेगा या मुस्लिम कट्टरपंथियों के शरीयत कानून से

बजरंग दल कार्यकर्ता को श्रद्धांजलि दे  बजरंग दल प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा ने कहा देश में राम भक्त देश भक्तों की हत्याओं का एक नया दौर चला है जहां देश के लिए समर्पण करने वाले अपने धर्म की रक्षा करने वालों को लगातार जेहादी मानसिकता के कट्टर लोग निशाना बना रहे हैं और नृशंस तरीके से उनकी हत्याएं कर रहे हैं। कवह अराजकता मचाने वाले हत्यारों के द्वारा चेतावनी है  केंद्र सरकार को, कानून को, देश के संविधान को या इस देश के बहुसंख्यक हिंदू समाज को

वह इन हत्याओं के माध्यम से बता रहे हैं की इस देश में सिर्फ एक ही समुदाय है जो संविधान कानून लॉ एंड ऑर्डर को धत्ता बताने के लिए संघर्षरत है। और लगातार सुनियोजित ढंग से हिंदू कार्यकर्ताओं की हत्या में संलिप्त है वह लोग एक तरह से केंद्र सरकार,  देश की कानून व्यवस्था को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं।और कह रहे हैं कि हम नहीं रुकेंगे इस देश में वह शरीयत कानून को प्रभावी तौर से लागू कराने के लिए खुलेआम हत्या कर रहे हैं।

परंतु बजरंग दल यह कतई सहन नहीं करेगा और अब सड़कों पर उतरकर आंदोलन के लिए बाध्य है ।।

न्याय के लिए सुशासन के लिए और लगातार कार्यकर्ताओं की होती हत्याओं के विरोध में आज मॉब लिंचिंग का नारा देने वाले बुद्धिजीवी लोग कहां चले गए । क्या नर्शंस और बर्बर तरीके से मारे जाने वाला अगर हिंदू है तो उसके लिए कोई आवाज़ नहीं हिंदू संगठन के कार्यकर्ता के प्रति कोई सहानुभूति उस बुद्धिजीवी वर्ग को नहीं है ।

परंतु देहरादून बजरंग दल चुप नहीं बैठेगा और कल मंगलवार 21 फरवरी शाम 6:00 बजे अंबेडकर पार्क घंटाघर से बजरंग दल की हिंदू चेतना मशाल यात्रा द्वारा केंद्र सरकार को जगाने और हत्या में संलिप्त जिहादी उन्मादियों को शीघ्र सजा ए मौत मिले बजरंग दल कार्यकर्ता को न्याय मिले  और यही कार्यकर्ता के लिए सच्ची श्रद्धांजली होगी संगठन मंत्री अमित कुमार ,

नरेंद्र चौहान, नरेश प्रजापति,आशीष बलूनी ,हरीश कोहली नीरज रस्तोगी,प्रिंस त्यागी,सोनू गुप्ता, राजीव बर्थवाल, शुभम चौहान, नवीन गुप्ता, अशोक वर्मा, विशाल चौधरी, सागर,अंकित सक्सेना, संजय गर्ग, सुमित गुप्ता, मोहित जयसवाल,व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments