15.5 C
Dehradun
Wednesday, December 6, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडबजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
spot_img

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

बजरंग दल देहरादून महानगर द्वारा छत्तीसगढ़ के बीजापुर क्षेत्र में हुई नक्सली घटना मे वीरगति को प्राप्त हुए जवानों के लिए अश्रुपूरित श्रद्धांजलि व शोक सभा घंटाघर अंबेडकर पार्क मे की गई
छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद से लगातार लगभग 3200 से अधिक नक्सली हमलों में हमने अपने सैकड़ों जवानों को वीरगति प्राप्त होते देखा है। अब वास्तव में नक्सली माओवादी व इनका पोषक करने वाली देश विरोधी शक्तियों से निर्णायक युद्ध की स्थिति बन चुकी है।इस प्रकार नक्सलियों से आए दिन मुठभेड़ होती है वास्तव यह युद्ध ही है केंद्र सरकार को सख्त होते हुए किसी भी प्रकार से नक्सली या माओवादियों के लिए कोई भी सहानुभूति न बरतते हुए उनके विरुद्ध एक अंतिम निर्णायक युद्ध का उद्घोष करना होगा। अब देश अपने जवानों को अनावश्यक
वीरगति प्राप्त होते नहीं देख सकते जो कि देश के भीतर बैठे एक ऐसे तंत्र की जाल में फस कर हो रही है जिनका ताना-बाना किन्ही स्वार्थी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति के लिए बुना गया है और वही लोग देश के विकास में बाधक है और देश के अंदर मैं अस्थिरता लाने के लिए नक्सली माओवादी व अन्य और षड्यंत्र रच कर रहे हैं सरकार को उनको भी आड़े हाथों लेते हुए सख्त कार्रवाई करते हुए पूरी तरह से उनको जमींदोज करे
वीरगति को प्राप्त हुए जवानों के लिए श्रद्धांजलि अर्पित कर मौन रखाइसमें मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में बजरंग दल विभाग संयोजक विकास वर्मा ,महानगर मंत्री राजेंद्र राजपूत,सह मंत्री अमर चौधरी ,महानगर उपाध्यक्ष नवीन गुप्ता,बजरंग दल सह संयोजक आशीष बलूनी,अमन स्वेडिया, महानगर सेवा प्रमुख हरीश कोहली, राजेश , विकास, राधे गुप्ता ,अखिल अग्रवाल, शिवांग मिश्रा, विनायक,रोहित अग्रवाल,एकलव्य अग्रवाल,संयम वर्मा,विशाल चौधरी,अमित शर्मा हर्ष हर्ष गागत शिवम सूद विकास बग्गा,विवेक,दीपक राणा विशाल,दिव्यांश व अन्य दर्जनों लोग उपस्थित रहे

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments