मसूरी विधानसभा के शहीद दुर्गा मल्ल नगर मंडल, भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शिविर का उद्घाटन काबीना मंत्री गणेश जोशी द्वारा किया गया। मंत्री ने युवाओं से इस संकट की घड़ी में ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को दूर करने के लिए रक्तदान शिविरों में बढ़-चढ़कर भाग लेने हेतु अनुरोध किया।
रक्तदान शिविर के आयोजक युवा मोर्चा अध्यक्ष अजय राणा ने बताया कि इस शिविर में 45 यूनिट रक्तदान आई एम ए ब्लड बैंक को किया गया|
इस शिविर में मंडल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज पंत, महानगर अध्यक्ष युवा मोर्चा अंशुल चावला, प्रदेश प्रवक्ता आशीष रावत, दीपक अरोड़ा, अंकुल धिंघवल , पिंटू रजक , राजेश ठाकुर, अमन कौशिक , अभिषेक रौतेला आदि युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।