18.6 C
Dehradun
Monday, November 4, 2024
Homeउत्तराखंडजनपद देहरादून- डालनवाला क्षेत्र में नदी में बहे 02 बालक, स्थानीय लोगों...

जनपद देहरादून- डालनवाला क्षेत्र में नदी में बहे 02 बालक, स्थानीय लोगों ने 01 को बचाया, दूसरे की SDRF कर रही सर्चिंग।

CCR देहरादून द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि डालनवाला क्षेत्रान्तर्गत बरसाती नदी में 02 बालक बह गए है।

उक्त सूचना पर पोस्ट सहस्त्रधारा से SI लक्ष्मी रावत के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुईं। बहे हुए दोनों बच्चों में से एक को स्थानीय लोगों ने समय रहते रेस्क्यू कर लिया जबकि नदी के तेज बहाव में दूसरा बच्चा लापता हो गया।

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल से संभावित स्थानों पर गहन सर्च किया गया परन्तु बच्चे का कुछ पता नही चल पाया।

रेस्क्यू किये गए बच्चे का नाम:- अरसद पुत्र असलम, 07 वर्ष, निवासी- संजय कॉलोनी, इंदर रोड, डालनवाला, देहरादून।

लापता बच्चे का विवरण:- इब्राहिम पुत्र समशाद अहमद, उम्र- 08 वर्ष, निवासी- संजय कॉलोनी, इंदर रोड, डालनवाला, देहरादून।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments