ऐतिहासिक श्री गुरु राम राय जी श्री झंडा आरोहण मेला में आयी हुई संगत की सेवा कार्यक्रम में शहर की प्रसिद्ध *महाकाल के भक्त समाजिक संस्था द्वारा* झंडा सहाब प्रांगण में सुबह चाय रस पेटीस एवं बिस्किट वितरित कर संगत सेवा में अपना योगदान दिया एवं बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त कर एवं जय घोष के नारों के साथ संगत को विदा कर भाई चारे का संदेश दिया । कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक के॰ अग्रवाल, अध्यक्ष अंकुर जैन, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक जेठी, श्री साई मंदिर से शरत नागालिया,श्री वैष्णो सेवा मंडल से अरुण खरबंदा,गुरप्रीत सिंह छाबड़ा,अम्बेडकर नगर मंडल से पंकज शर्मा,वैभव अग्रवाल,अभिषेक नौढियाल,पवन त्रिपाठी, अनमोल राय,पुनीत मेहरा, तरुण, आलोक अग्रवाल, अंकुर मल्होत्रा, नवीन मेहँदीरता,सुशांत डबराल, संजय मित्तल, संजय कुमार, उमेश कौशिक,सेवादार उपस्थिति रहे.