23.2 C
Dehradun
Sunday, September 8, 2024
Homeउत्तराखंडराज्य स्तरीय पुरूष मुक्केबाजी प्रतियोगिता -2021हेतु जिला देहरादून टीम का चयन

राज्य स्तरीय पुरूष मुक्केबाजी प्रतियोगिता -2021हेतु जिला देहरादून टीम का चयन

जिला खेल कार्यालय देहरादून द्वारा राज्य स्तरीय पुरूष मुक्केबाजी प्रतियोगिता -2021जिला देहरादून के गौतम बाॕक्सिंग संघ, गोर्खा मिलट्री इंटर काॕलेज देहरादून के तत्वाधान में प्रतियोगिता हेतु चयन प्रक्रिया का आयोजन हुआ जिसमें —-
26फरवरी से 28 फरवरी 2021 तक पिथौरागढ़ में होने वाली राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता -2021 के लिए जिला देहरादून की चयनित टीम में इन मुक्केबाज खिलाड़ियों का चयन हुआ :-
मनीष सिंह (46-49kg)
विजय कुमार (49-52kg)
मनीष कुमार (52-56kg)
अंशुल कुमार (56- 60kg)
विनय रावत (60-64kg)
सौरभ रावत(64-69kg
रिषभ डीमरी (69- 75kg)
मोहित सिंह राना (75-81kg)
राहुल राकेश रावत (81-91 kg)
समर्थ ( 92+ kg)
इस टीम के कोच निवेदिता हैं और आॕफिशियल श्री प्रदीप कुमार ऐरी हैं| ब्रिगेडियर पी०एस०गुरूंग ने सभी चयनित मुक्केबाजों को शुभकामना दीं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments