*अभियुक्त के कब्जे से चोरी का माल हुआ बरामद*
*चोरी की उक्त घटना में पूर्व में 02 अभियुक्तो को चोरी की ज्वैलरी व नगदी के साथ पुलिस ने किया था गिरफ्तार*
*कोतवाली डोईवाला*
दिनांक 28/03/2024 को भरत सिंह रावत पुत्र स्व0 रणजीत सिंह निवासी पिण्डर वैली एन्कलेव नकरौन्दा थाना डोईवाला देहरादून द्वारा थाना डोईवाला पर प्रा0पत्र दिया गया कि अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर से 40000/- नगद, चैन, मंगलसूत्र व इन्वेटर मय बैटरी चोरी कर लिये गये है प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0–108/24 धारा- 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
डोईवाला पुलिस द्वारा पूर्व मे दिनांक 29.03.2024 को पिण्डर वैली सर्विस रोड हर्रावाला से उक्त चोरी से सम्बन्धित ज्वैलरी व नकदी के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था, अभियुक्तों से पूछताछ में घटना मे प्रकाश मे आये एक अन्य की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा प्रयास किये जा रहे थे, इसी क्रम में दिनांक 30/03/2024 को पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान देहरादून रोड लच्छीवाला जंगल से घटना में फरार चल रहे अभियुक्त रियासत को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया गया इन्वेटर मय बैटरी बरामद किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
रियासत पुत्र रिफाकत निवासी ग्राम महमूदपुर थाना पीरान कलियर, जिला हरिद्वार, उम्र 26 वर्ष
*बरामदगी विवरण*
01- बैटरी एमरॉन
02- इन्वर्टर ल्यूमिनस कंपनी
*पुलिस टीम*
01- उ0नि0 रमन सिंह बिष्ट, चौकी प्रभारी हर्रावाला
02- अ0उ0नि0 अश्वनी कुमार
03- हे0कानि0 देवेन्द्र नेगी
04- कानि0 धर्मेन्द्र नेगी
05- कानि0 दिनेश रावत
06- कानि0 विकास रावत