*डोईवाला क्षेत्र में हुई लूट की घटना में फरार चल रहे अभियुक्त को डोईवाला पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
*अभियुक्त शातिर किस्म का है अपराधी, गिरफ्तारी से बचने के लिये स्वंय नशा मुक्ति केन्द्र में हो गया था भर्ती।*
*अभियुक्त के कब्जे से घटना में लूटा गया मोबाईल हुआ बरामद।*
*कोतवाली डोईवाला*
दिनांक 23/03/2024 को थाना डोईवाला पर वादी प्रदीप कुमार डिमरी पुत्र स्व0 गोविन्द राम डिमरी वार्ड न0- 99 नियर शिव मन्दिर बालावाला देहरादून द्वारा दिनांक 22-03-2024 की रात्रि समय करीब 12.00 बजे वादी के पुत्र ईशांक डिमरी के उनकी बाइक संख्या: यू0के0-07-डीएस-4363 से घोडा फैक्ट्री बालावाला में क्रिकेट टूर्नामेन्ट देखकर घर वापस आने के दौरान दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उससे लिफ्ट लेने के बहाने वादी के पुत्र के साथ मारपीट कर उससे उसकी बाईक व मोबाइल फोन छीनकर फरार हो जाने के सम्बन्ध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया। वादी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर तत्काल मु0अ0सं0-103/2024 धारा: 392 भादवि पंजीकृत किया गया।
प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर गठित पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 24/03/2024 को 24 घंटे के अन्दर घटना को अजांम देने वाले अभियुक्त अभिषेक थापा पुत्र जीतू थापा निवासी निर्मल बस्ती कुंआवाला थाना डोईवाला देहारदून उम्र 18 वर्ष को लूटी गयी स्पलेन्डर मो0सा0 सं0: यू0के0-07-डीएस-4363 के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जिससे पूछताछ में एक अन्य अभियुक्त सुखदेव उर्फ सुखी पुत्र श्री कुशलपाल सिंह निवासी निर्मलबस्ती कुंआवाला डोईवाला जनपद देहरादून उम्र- 21 वर्ष का घटना में संलिप्त होना प्रकाश में आया था जो घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार उसके सम्भावित ठिकानों पर दबिशें दी जा रही थी।
फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि अभियुक्त अत्यंत शातिर किस्म का अपराधी है, जो गिरफ्तारी से बचने तथा पुलिस को चकमा देने के उद्देश्य से जोश नशा मुक्ति केन्द्र प्रयास सेवा समिति नकरौदा हर्रावाला में भर्ती हो गया है। पुलिस टीम द्वारा उक्त फरार अभियुक्त को नशा मुक्ति केन्द्र से साथ लेकर उसकी निशानदेही पर निर्मल बस्ती से निर्माणधीन प्लाट की एक दीवार मे छुपाये गये घटना में लूटे गये मोबाइल फोन वीवो को बरामद किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
सुखदेव उर्फ सुखी पुत्र श्री कुशलपाल सिंह निवासी निर्मलबस्ती कुंआवाला डोईवाला, जनपद देहरादून, उम्र- 21 वर्ष
*विवरण बरामदगी*
01- मोबाइल फोन: वीवो कम्पनी
*पुलिस टीम :-*
01- उ0नि0 दिनेश चमोली
02- हकानि0 सुरेन्द्र सिंह
03- कानि0 दिनेश रावतp