चोरी के 04 दुपहिया वाहनों के साथ 02 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार।
01: थाना रायपुर
घटना का विवरण- दिनांक: 25-08-2024 को वादी अमन नेगी पुत्र राजेन्द्र सिंह नेगी निवासी लेन न0 02 गढवाली कालोनी रिंग रोड रायपुर देहरादून ने थाना हाजा पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनकी मोटर साईकिल संख्या: यू0के0-07-एजे-5603 सुपर स्पेन्डर को सहस्त्रधारा क्रासिंग के पास दुकान के बाहर से अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल मु0अ0सं0 3312/2024 धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम गठित कर आवश्यक निर्देश निर्गत किये गये। जिसके अनुपालन में गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का गहनता से अवलोकन करने हुए पूर्व में वाहन चोरी में प्रकाश में आये वाहन चोरों का सत्यापन कर उनके अध्यातन स्थिति की जानकारी प्राप्त की गयी । इसके अतिरिक्त सुरागरसी पतारसी करते हुये मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया, जिसके परिणाम स्वरूप थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत वाहन चैकिंग के दौरान मालदेवता क्षेत्र से घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त राहुल को चोरी की गयी मोटर साईकिल सं0: यू0के0-07- एजे-5603 के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदी है तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिये उसके द्वारा मोटर साइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-
राहुल कुमार उर्फ सिदार्थ पुत्र सतीश कुमार निवासी गली न0- 04 आर्यनगर, थाना- डालनवाला, देहरादून, उम्र-22 वर्ष
अभियुक्त से बरामदगी का विवरणः-
मोटर साईकिल सं०- यू0के0-07-एजे-5603 सुपर स्पेन्डर
02: थाना कैण्ट:-
चोरी के 03 दो पहिया वाहनों के साथ 01 अभियुक्त को कैंट पुलिस ने किया गिरफ्तार
अलग- अलग थाना क्षेत्रों में हुई वाहन चोरी की 03 घटनाओं का हुआ खुलासा
घटना का विवरण:-
दिनांक 13-09-2024 को वादी श्री सक्षम ने थाना कैण्ट पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी स्कूटी: यू0के0-07-एफआर-9968 को तेल भवन के पास से अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कैण्ट पर मु0अ0सं0 192/2024 धारा 303(2) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया ।
घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर गठित टीम द्वारा सुरागरसी/पतारसी करते हुये वाहन चैकिंग के दौरान दून स्कूल माल रोड क्षेत्र से वाहन चोरी घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त अंशुल को चोरी की गयी स्कूटी यू0के0-07- एफआर-9968 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो नशे का आदी है तथा अपनी नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये उसके द्वारा स्कूटी चोरी घटना को अंजाम दिया गया। अभियुक्त द्वारा कोतवाली तथा प्रेमनगर क्षेत्र में भी वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया जाना बताया गया, जिसकी निशानदेही पर थाना कोतवाली नगर तथा थाना प्रेमनगर पर दर्ज अभियोगों से संबंधित वाहन बरामद किए गए।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-
अंशुल पुत्र संदीप कुमार निवासी ग्राम धौलास थाना प्रेम नगर जनपद देहरादून, उम्र 22 वर्ष
अभियुक्त से बरामदगी का विवरणः-
1- स्कूटी सं0 यू0के0-07- एफआर- 9968 सुजुकी एक्सेस
2- स्कूटी यू0के0-07-बीवाई- 1375 एक्टिवा
3- स्कूटी यू0के0-07-एफए-9104 एक्टिवा
आपराधिक इतिहास :-
1- मु०अ०सं०- 404/24, धारा 303(2) , थाना कोतवाली नगर, देहरादून
2- मु०अ०स०- 189/24 धारा 303(2) भा०न्या०सं०, थाना प्रेमनगर, देहरादून
3- मु०अ०सं० – 192/2024, धारा 303(2) भा0न्या0सं0, कोतवाली कैंट, देहरादून
पुलिस टीम :-
1- उ0नि0 रजनीश कुमार, प्रभारी चौकी बिंदाल
2- हे0का0 महेंद्र सिंह
3- का0 योगेश सैनी