देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राजनीति में अच्छे लोगों को सक्रिय रूप से आगे आने की जरूरत है। अच्छे लोग राजनीति में आएँगे तो उससे समाज में भी सुधार होगा। आज का छात्र ही राजनीति का भविष्य हैं। इसलिए छात्रों को राजनीति में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने नगर निगम के सभागार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व छात्र नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा श्रीमती दीप्ती रावत भारद्वाज को भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री मनोनीत किए जाने के उपलक्ष्य में उनके अभिनंदन में आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही। एबीवीपी यह बात सिखाती है कि आज का छात्र आज का नागरिक। वह छात्रों को नागरिक होने के बोध से परिचय कराती है। परिषद की सोच सभी अन्य छात्र संगठन से अलग है। संघ और भाजपा एक विचारधारा के साथ कार्य करते हैं। श्रीमती दीप्ती रावत भारद्वाज को शुभकामनाएँ देते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि वह राष्ट्रीय फलक पर पहुंची है यह उत्तराखंड के लिए निश्चित ही गर्व की बात है।
इस मौके पर श्रीमती दीप्ती रावत भारद्वाज ने राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है और जो विश्वास जताया है उस पर वह खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगी। इस मौके पर मेयर देहरादून श्री सुनील उनियाल गामा, महानगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष कमली भट्ट, महानगर भाजपा के महामंत्री रतन सिंह चौहान आदि मौजूद थे। संचालन अंजली सेमवाल ने किया।