समाजवादी पार्टी देहरादून के पूर्व जिला अध्यक्ष गुलफाम अली ने आज अपने आवास शिमला रोड मेहूवॉला माफी मे धरना देकर डीजल – पेट्रोल के बढे हुए दामो को वापस लेने की सरकार से मॉग की है
गुलफाम अली ने कहा कि कोरोना से अगर आदमी योगी की जान बचा गयी है, तो वह महगॉई बढने के कारण भूखा मर जायेगा, केन्द्र की मोदी सरकार प़त्येक दिन डीजल -पेट्रोल के दाम बढा रही है, जिससे उपयोग की सभी आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ा रहे है, कोरेना के कारण लोगो की नौकरी या चली गयी है, व्यापारीयो की दुकाने बन्द हो गयी है, काम-धन्दे बन्द होने के कारण आम आदमी पता नही कैसे गुजारा कर रहॉ है और उपर से सरकार रोज रेट बढ़ा रही हैं, खाद्य तेलों के दाम आज से तीन माह पहले 90 रूपये लीटर थे और आज खाद्य तेलों के दाम 160 रूपये प्रति लीटर हो गये है, आपात काल मे सरकार को सभी सामानों पर छूट देनी चाहिए थी, लेकिन सरकार हर रोज रेट बढा रही है, जिसका हम विरोध करते है, और सरकार से बढे हुये रेट वापस लेने की मॉग करते है
धरना देने वालो मे मुख्यरूप से शशी कुमार यादव, हारून सलमानी आदि