Homeउत्तराखंड38वें राष्ट्रीय खेलों में शूटिंग स्पर्धा के अंतिम दिन हरियाणा ने हासिल...

38वें राष्ट्रीय खेलों में शूटिंग स्पर्धा के अंतिम दिन हरियाणा ने हासिल की जीत

38वें राष्ट्रीय खेलों में निशानेबाजी के आखिरी दिन स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में कड़ा मुकाबला देखने को मिला और कड़े मुकाबले में हरियाणा विजयी रहा। स्वर्ण पदक मैच में हरियाणा के शान सिंह लिब्रा और रायज़ा ढिल्लों ने पंजाब के गनेमत सेखों और भवतेग सिंह गिल को पछाड़ते हुए 41-39 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। पंजाब ने कड़ी चुनौती पेश की लेकिन उसे रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
कांस्य पदक मैच में, तेलंगाना के मुनेक बटुला और रश्मी राठौड़ ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश के ऋतुराज एस बुंदेला और वंशिका तिवारी को पछाड़ दिया और 37अंक के स्कोर के साथ, तेलंगाना ने तीसरा स्थान हासिल किया।
इससे पहले क्वालिफिकेशन राउंड में छह टीमों ने प्रतिस्पर्धा की थी, जिसमें शीर्ष चार ने फाइनल में प्रवेश किया था। पंजाब 138+16 के स्कोर के साथ क्वालीफायर में शीर्ष पर रहा, दूसरे स्थान पर हरियाणा (138+14), तीसरे स्थान पर मध्य प्रदेश (133+4), और चौथे नंबर पर तेलंगाना (133+3) रहे।
फाइनल खेल में हरियाणा ने राष्ट्रीय खेलों में एक्शन से भरपूर शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने के लिए शानदार प्रदर्शन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments