27.2 C
Dehradun
Tuesday, March 18, 2025
Advertisement
Homeउत्तराखंड50 उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को हिमानी शिवपुरी ने किया सम्मानित

50 उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को हिमानी शिवपुरी ने किया सम्मानित

देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी, डिस्कवर उत्तराखंड एवं डाब्लूआईसी की ओर से एसेंस ऑफ़ वीमेन हुड का आयोजन डबल्यू आई सी क्लब राजपुर रोड मैं किया गया जहां लगभग 50 महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया कार्यक्रम में बताओ मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी एवं अमिताभ श्रीवास्तव डिप्टी कमांडेंट जनरल होमगार्ड उत्तराखंड ने शिरकत की।
कार्यक्रम का उद्घाटन लैंप लाइटिंग सेरिमनी के साथ हुआ जिसमें अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी सहित अमिताभ श्रीवास्तव एवं आयोजक आशुतोष मिश्रा, अंकित अग्रवाल, सचिन उपाध्याय, वेदिका मिश्रा, वरून नरूला( तमतरा कैफ़े) केशव ठाकुर एवं मनोहर ठाकुर मौजूद रहे । कार्यक्रम में कथक डांसर स्वीटी गोसाईं की ओर से शिव वंदना प्रस्तुत की गई जिसमें उन्होंने बहुत ही खूबसूरती से भगवान शिव की विभिन्न लीलाओं को दर्शाया गया जिसने वहां मौजूद सभी दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

इसके उपरांत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें समाज विभिन्न क्षेत्रों से उत्कृष्ट महिलाओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाली महिलाओं में आकांक्षा अवस्थी ,अनीता नेगी, आशु सात्विक गोयल ,अविंधिया कृति , चांदनी देवगन, दीक्षा कोहली , डॉक्टर अपूर्वा जैन अवस्थी , डॉक्टर ललित कोटिया, डॉक्टर मनीषा मैंदूली , डॉक्टर सुरभि कोहली , डॉक्टर स्वाति आनंद, गरिमा चौरसिया, इरा मठपाल, काजल अग्रवाल , करिश्मा शाह, किरण शाह , मधु जैन , मैनी कार्की, मेजर सुधा झा , मंजू शर्मा, मूना नेगी , नवनी अग्रवाल, नेहा शर्मा ,नूपुर अग्रवाल , पलक भाटिया , पूजा भूटानी , पूजा रावत , प्रिया गुलाटी , रजत शक्ति, रीमा मेहरा , रीना गोयल, रीना त्यागी , सीमा देवी , शेकिना मुखिया, शिवानी सक्सेना, श्रेया रावत , श्वेता उनियाल, सिमरन कपूर, स्नेहा सुंदरम शर्मा , सुनीता वात्सल्य , सुरभि सक्सेना मोनेकर, सुषमा बिष्ट, स्वामी के उनियाल, स्वाति मित्तल, त्रिशला मलिक, वर्षा शर्मा ,विनी रावल तिवारी मौजूद थी।
इस मौके पर हिमानी शिवपुरी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए देहरादून में बीते अपने समय के अनुभवों को साझा किया वही कार्यक्रम में हाइप शूज कंपनी , फैंसी सूट दुपट्टा, हॉलीडे एक्सप्रेस, एलोरा मेल्टिंग मोमेंट्स वह वीके इंटरप्राइजेज की ओर से विशेष सहयोग प्रदान किया गया।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments