कोविड-19 के चलते रोजगार खो चुके एक पिता पुत्र को अक्सर घंटाघर के आसपास देखा जा सकता है या पिता पुत्र घंटाघर के आसपास लोगों से मांग कर अपना गुजारा चला रहे हैं पिता के साथ पुत्र भी होता है जो फटी हुई पैंट पहन कर रहता है आज घंटा घर पर फिर पिता पुत्र को देख चौकी इंचार्ज शिशुपाल राणा ने अपने निजी खर्च से पेंट खरीद कर बच्चे को पहनाया वह काफी दिनों से पैंट खरीदने की सोच रहे थे लेकिन दुकानें बंद होने के कारण वह उस बच्चे का तन नहीं रख पा रहे थे जाहिर सी बात है देहरादून के घंटाघर जैसी जगह पर बच्चा फटी हुई पेंट में घूमे यह तस्वीर आंखों को अच्छी नहीं लगेगी लिहाजा अपने क्षेत्र में बच्चे की ऐसी तस्वीर को चौकी इंचार्ज शिशुपाल राणा द्वारा देखा नहीं गया- शिशुपाल राणा के अमूल्य योगदान से बच्चे के चेहरे की ख़ुशी – सुंदर दून की शानदार तस्वीर थी।