जिला प्रशासन के सहयोग के लिए आज सी०ओ० साहब श्री शेखर सुयाल जी एवं आर आई श्री जगदीश पंत जी के निर्देश अनुसार महाकाल के दीवाने सामाजिक संस्था की टीम ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए सेवा में लगे पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए पुलिस लाइन स्थित कोविड सेन्टर कंट्रोल रूम, 3 बैरक, पुलिस चिकित्सालय,एवं मुख्य द्वार को सनिटीजेशन किया जहां विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा हैं वही महाकाल के दीवाने संस्था की टीम अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही हैं जिसमे रोशन राणा, अंकुर जैन, दीपक जेठी,हर्ष सूरी, राहुल माटा अक्षत जैन,वैभव अग्रवाल इत्यादि रहे*।।।🙏🏻