देहरादून राजधानी दून के घण्टाघर स्थित शॉपिंग काम्प्लेक्स स्थित रेस्टोरेंट से युवक गिर गया।अभी तक ये साफ नही हो पा रहा है कि युवक फोन पर बात करते समय स्वयं गिरा या वजह कुछ और थी ये साफ नही हो पाया है।घण्टाघर के निकट बने शॉपिंग काम्प्लेक्स के कालसँग रेस्टोरेंट से युवक गिरा है।शहर कोतवाल शिशुपाल नेगी के मुताबिक युवक को इलाज के लिए दून अस्पताल भेज दिया गया है। डॉक्टरों ने युवक को दून अस्पताल से महंत इंद्रेश अस्पताल रेफर कर दिया है