Homeउत्तराखंडमां धारी देवी नागराजा उपासक आचार्य सुरेंद्र प्रसाद सुंदरियाल महाराज ने मां...

मां धारी देवी नागराजा उपासक आचार्य सुरेंद्र प्रसाद सुंदरियाल महाराज ने मां भगवती की कथा का प्रसंग सुनाया।

आज दिनांक 03 जून को चौथे दिन आयोजित दिव्य श्रीमद् देवी भागवत कथा के तीसरे दिन मां धारी देवी नागराजा उपासक आचार्य सुरेंद्र प्रसाद सुंदरियाल महाराज ने मां भगवती की कथा का प्रसंग सुनाया।

आज भी अमृत वर्षा में पूज्य व्यास जी के मुखारविंद से भक्तों ने चौथे दिवस की कथा में मां के सुंदर अवतारों का वर्णन किया एवं श्री कृष्ण जन्म की कथा का श्रवण किया जिसमें भक्तजन मां काली के सुंदर सुंदर भजनो को सुनकर भक्तजन झूमने में विवश हो गए आज के मुख्य यजमान उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच रहा। आज सांय आरती से पूर्व आचार्य श्रित सुंदरियाल जी द्वारा सभी को गले में माता पटका डालकर प्रतीक चिन्ह के साथ सम्मान किया जिसमे प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी प्रदेश महा सचिव रामलाल खंडूड़ी जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती , ललित जोशी , चन्द्र किरण राणा , मोहन खत्री , पूरण सिंह लिंगवाल , मोहन रावत , सुमित थापा बंटी सुलोचना भट्ट , राधा तिवारी , नीरज लिंगवाला , एवम ट्रस्ट के अध्यक्ष व भाजपा प्रवक्ता विनय गोयल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments