देहरादून। कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जहां पूरा प्रशासन, पुलिस और आम आदमी एकजुट होकर खड़ा है, वही देहरादून के आराघर पुलिस चौकी इंचार्ज ने एसएसपी के आदेश को गंभीरता से नहीं लिया। चौकी इंचार्ज ने कर्फ्यू के पहले दिन ही अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरती जिसका पता चलने पर एसएसपी के आदेश पर आराघर चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
वर्तमान में पूरा विश्व कोविड-19 महामारी के प्रकोप का दंश झेल रहा है, जिससे निपटने हेतु विश्व के समस्त देशों में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है, वर्तमान केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देशों के अनुसार जनपद देहरादून में कोविड कर्फ्यू चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिशा-निर्देशों का कडाई से पालन करने वा करवाये जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को स्पष्ट आदेश निर्गत किये गये थे किन्तु पूर्व में चेतावनी दिये जाने के उपरान्त भी चौकी प्रभारी आराघर उ0नि0 जैनेन्द्र राणा द्वारा आज दिनांक 27-04-2021 को पुन: कोविड कर्फ़्यू जारी के उपरान्त भी ड्यूटी में शिथिलता एंव लापरवाही बरतते हुए जारी किये गये दिशा-निर्देशों का पालन करवाने में कोई रूचि नहीं दिखाई,जिसके फलस्वरूप अपने कार्य में शिथिलता बरतने के कारण आराघर चौकी प्रभारी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया।