Homeउत्तराखंडविश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर पर्ल चैरिटेबल सोसाइटी के ब्लड...

विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर पर्ल चैरिटेबल सोसाइटी के ब्लड फ्रेंड्स द्वारा सामाजिक कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित l

14 जून 2002, देहरादून: पर्ल चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा आज विश्व रक्तदान दिवस के अवसर समाज के अन्य क्षेत्र में कार्य कर लगभग 140 रक्तदाता 40 गैर सरकारी संगठन 125 कार्यकर्ताओं मानवता पुरस्कार से सम्मानित किया गयाl इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के सभी जाने-माने संस्थानों ने भाग लिया l

समारोह के मुख्य अतिथि कैलाश गहतोड़ी और विशिष्ट अतिथि दीपक बाली ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया l पर्ल चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा किए गए सभी कार्यों को को स्लाइड शो के द्वारा सभी आए अतिथियों को दिखाया गया, संस्था के सभी कार्य प्रणाली किस तरह काम करती है इसके बारे में सभी को बताया गया l संस्था आज भी किस प्रकार आपातकालीन स्थिति में रात दिन काम कर रही है तथा वह जरूरत मन्दो के लिए 24 * 7 उपस्थित है l

 

संस्था के संस्थापक सुमित गर्ग जी ने बताया कि आज तक 2016 से संस्था द्वारा 10,252 लोगों की ब्लड की रिक्वेस्ट उन तक पहुंची है और मई जून माह तक उन्होंने 9,752 लोगो को ब्लड डोनोरो द्वारा सहायता की है। उनकी संस्था से जुड़े एनी टाइम ब्लड डोनर 10,000 से अधिक है। आज उन कार्यकर्ताओं व सेवक पदाधिकारी संगठनों को सम्मानित किया गया l

मुख्य अतिथि कैलाश गहतोड़ी ने संस्था की सराहना करते हुए कहा कि पर्ल चैरिटेबल सोसाइटी समाज के लिए बहुत ही अच्छा काम कर रही है और हमें ऐसे संस्थाओं की समाज में और आवश्यकता है।

मुख्या अतिथि द्वारा गए गैर सरकारी संगठन युवती, नीतू लोहिया फाउंडेशन , ब्लड वॉलन्टियर , हेल्प टुगेदर सोसाइटी सम्मानित किये।

इस अवसर पर संजय सिंगला चेयरमैन , विपिन गोयल , शक्ति भटनागर, आर एस डागर, डॉ रंजीत, राजीव मेहता , डॉ मुकुल, मेघामाला, अनामिका जिंदल , आरिफ खान, किरण उल्फत, लस्कर अदि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments