Homeउत्तराखंडअर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून महिला...

अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून महिला मोर्चा के द्वारा आयोजित

अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून महिला मोर्चा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नें महानगर में निवास करनें वाली विभिन्न सामाजिक, शैक्षिणक एवं उत्तराखण्ड की संस्थाओं से सम्बन्धित मातृशक्तियों को स्वर्गीय श्रीमती सुषमा स्वराज पुरूषकार से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मोर्चा की अध्यक्षा श्रीमती अर्चना बागडी जी नें की मंच का संचालन पूनम ममगांई नें किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नें मातृशक्ति को संम्बोधित करते हुए कहा की वीर भूमि उत्तराखण्ड की मातृशक्तियों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।

जिन्होने वीर सपूतों का जन्म दे कर के राष्ट्र गौरव को बढानें का कार्य किया है, भारतीय सेना में हमारे उत्तराखण्ड के वीर सपूतों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है उसका श्रेय भी उत्तराखण्ड की इन्हीं मातृशक्तियों को जाता है। मुख्यमंत्री नें अपनें उद्बोधन में यह भी कहा महिलाओं का उत्त्थान के लिए उत्तराखण्ड के सुदूर गांव में स्वरोजगार योजना का भी लाभ महिलाओं को भी मिला रहा है, नकल विरोधी कानून लागू करनें की योजना आप सभी के आर्शीवाद से प्रबल्ल इच्छा शक्ति के साथ लागू की जा रही है। जिसमें उत्तराखण्ड के नवयुवकों के उज्जवल भविष्य के लिए ऐसे कठोर कानून को बनाना पड रहा है जबकि विरोधी लोग इसका पूरजोर विरोध कर रहे हैं इसमें कमियां भी बता रहे हैं परन्तु आप सब के आर्शीवाद से उत्तराखण्ड के नवयुवकों के साथ खिलवाड न हों।

महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल नें अपनें वक्तव्य में कहा की उत्तरखण्ड मातृशक्तियों का उत्तराखण्ड है देश एवं उत्तराखण्ड प्रदेश की सरकारों नें महिलाओं की उत्त्थान के लिए विभिन्न योजनाओं को प्रारम्भ किया है जिसके कारण आज हमारे प्रदेश की महिलाऐं स्वरोजगार से जुडकर के और योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रही है और अपने जीवन स्तर को ऊपर बढानें का कार्य हो रहा है उसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय पुष्कर सिंह धामी जी का बहुत बडा योगदान रहा है।

इस कार्यक्रम की गरिमा बढानें के लिए टिहरी लोकसभा सांसद महारानी मालाराज्य लक्ष्मी शाह , प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती आशा नौटियाल, राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती दिप्ती रावत, विधायक उमेश शर्मा काऊ, श्रीमती सविता कपूर, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल, सुषमा कुकरेती, गीता रावत, नीरू छिब्बर, रीता विशाल, सुषमा जोशी, मधू डंगवाल, डॉ बबीता सहोत्रा, विनोद उनियाल, विमला गौड, मंजू कटारिया, नीरू भट्ट ।

श्रीमती सुषमा स्वराज पुरस्कार प्राप्त करने वाली देहरादून महानगर की मात्राशक्तियों का नाम इस प्रकार है श्रीमती सुशीला बलूनी वरिष्ठ उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी श्रीमती बसंती बिष्ट लोक जागर पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त रेशमा बिष्ट बिस्मिल्लाह खान लोक गायकी अवार्ड संगीता धौंडियाल लोक गायक बबली चौहान राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्व मानवाधिकार समाज सुरक्षा डॉ सुमिता प्रभाकर दिव्या रावत वंदना श्रीवास्तव स्नेहा राणा संगीता देवी श्रीमती भारती पांडे उमा कोठारी शशि गंगवार आराधना डंगवाल श्रीमती मीना यादव श्रीमती श्रीमती मंगलेश जैन आशा नेगी वंदना रावत श्रुति कौशिक संगीता नवानी प्रतिभा थपलियाल कांति बमरारा दिव्या बर्थवाल, डॉक्टर दीपिका उनियाल स्वाति उनियाल को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments