चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय प्रवक्ता व कांग्रेस नेता महेश जोशी ने पंचायती राज दिवस की शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि राष्ट्र के विकास व मजबूती का आधार पंचायती राज व्यवस्था है । राष्ट्र पिता महात्मा गांधी पंचायतों की मजबूती के पक्षधर थे महात्मा गांधी कहते थे ग्रामीण भारत के विकास व समृद्धि खुशहाली को पंचायती राज व्यवस्था लागू की जानी चाहिए । भारत की खुशहाली का रास्ता गांव से होकर गुजरता है जिससे राष्ट्र को मजबूती मिलेगी । भारत की आत्मा गाँवों में बसती है। गाँवों के विकास का सपना तभी साकार होगा जब पंचायते मजबूत होंगी। मजबूत पंचायती राज और सशक्त भारत का सपना इसी को मजबूती देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी ने पंचायती राज की परिकल्पना को अमलीजामा पहनाने को पंचायतों को अधिकार सम्पन्न बनाने का ऐतिहासिक कार्य किया । स्व राजीव गांधी कहा करते थे कि हर काम को देश की जनता को दिल्ली की तरफ देखना पड़ता है और हम एक रुपया दें तो वहां तक पांच पैसे भी नही पहुंचते हैं इसलिए उन्होंने पंचायती राज एक्ट बनाया जिसके तहत पंचायतों को अधिकार सम्पन्न बनाया और ग्राम स्तर तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया । ग्राम स्तर पर ग्रामों प्रधानों को अधिकार देकर योजनाएं तैयार की गई और उन्हें अमलीजामा पहनाने कर उनके हाथों को मजबूत किया गया । इसके तहत मनरेगा के अंतर्गत सौ दिनों के रोजगार की व्यवस्था की गई जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती था ग्राम स्तर पर रोजगार देने की व्यवस्था की गई । महेश जोशी ने कहा कि ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं शिक्षा बिजली सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के न मिलने की वजह से लोग गांव छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं ऐसे में ग्राम स्तर पर धरातल पर कार्य होने चाहिए । हर गांव में स्कूल,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,रोजगार,बिजली पानी सड़क वी यातायात के साधनों से राष्ट्र को समृद्ध व खुशहाल बनाया जा सकता है जिस पर कार्य होना चाहिए ।