उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के ऋषिकेश आगमन पर उनसे भेंटवार्ता की।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने पंकज मोदी के ऋषिकेश आगमन पर पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
भेंट वार्ता के दौरान विधानसभा अध्यक्ष एवं पंकज मोदी के बीच उत्तराखंड राज्य को लेकर विभिन्न विषयों पर वार्ता हुई। वहीं कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए आयोजित होने वाले कुंभ से संबंधित विषयों पर भी वार्ता हुई।इस दौरान पंकज मोदी ने विधानसभा अध्यक्ष के गंगा के प्रति आस्था एवं क्षेत्र में उनके द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को लेकर उनकी प्रशंसा भी की।