21.2 C
Dehradun
Friday, December 1, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडसेवा ही संगठन के अंतर्गत मसूरी विधान सभा के दूरस्थ गाँव सरोना...
spot_img

सेवा ही संगठन के अंतर्गत मसूरी विधान सभा के दूरस्थ गाँव सरोना में पहुँचाई गई राहत।

मसूरी विधान सभा के सरोना न्याय पंचायत के अंतर्गत सरोना गाँव में भाजपा के ‘सेवा ही संगठन’ अभियान के अंतर्गत १०५ परिवारों को राशन उपलब्ध कराया गया । देहरादून ज़िले के इस दूरस्थ गाँव में रह रहे परिवारों का जीवन कोरोना की वजह से काफ़ी प्रभावित हुआ है । आज ज़िला पंचायत सदस्य अस्थल, बीर सिंह चौहान, युवा मोर्चा की राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी नेहा जोशी, युवा मोर्चा प्रवक्ता व त्रिकोण सॉसायटी की अध्यक्ष नेहा शर्मा, व प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा ने ग्रामीणों को राशन के साथ साथ आयुष किट, मास्क, sanitiser, व इम्यूनिटी बूस्टर सिरप उपलब्ध कराए । बीर सिंह चौहान जी ने कहा कि सेवा जी संगठन अभियान के अंतर्गत हर एक भाजपा कार्यकर्ता निरंतर सेवा कार्यों में लगा है ताकि समाज के आख़िरी व्यक्ति तक राहत पहुँचा सके । नेहा जोशी ने बालाजी इन्वेस्टमेंट के अक्षत जैन व इशिता जैन का आभार व्यक्त किया जिन्होंने त्रिकोण सॉसायटी के माध्यम से इस पहल में उनका साथ दिया ।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान सुंदर सिंह पयाल, ग्राम प्रधान भारती पयाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश सिंह पयाल एवं सुन्दर सिंह पयाल 2 , क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरज थापा एवं विशाल पंवार आदि उपस्थित रहे।

वही युवा मोर्चा की राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी नेहा जोशी ने नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदेश के निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश जी के दिवंगत होने का समाचार पाकर हम सब स्तब्ध हैं। उनके निधन से प्रदेश में राजनीति का एक अध्याय समाप्त हो गया है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले।
उन्होंने कहा कि वे पिछले चार दशक से यूपी से लेकर उत्तराखंड की राजनीति में बड़े नेताओं में शुमार रही डॉ. इंदिरा हृदयेश दीदी विधानसभा की मर्मज्ञ थी। उन्हें बड़ा राजनीतिक अनुभव प्राप्त था।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments