15.2 C
Dehradun
Saturday, December 7, 2024


Homeउत्तराखंडवेतन के लिए रोडवेज कर्मचारियों ने दिया धरना

वेतन के लिए रोडवेज कर्मचारियों ने दिया धरना





देहरादून। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने वेतन भुगतान समेत विभिन्न मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है। आक्रोशित कर्मचारियों ने गुरुवार को मंडलीय कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। इस मौके पर शाखा मंत्री शिव कुमार पांडेय ने कहा कि रोडवेज कर्मचारियों को जनवरी महीने से वेतन नहीं मिल पाया। रिटायर कर्मचारियों को उनके देयकों का भुगतान नहीं हो पा रहा है। संविदा और विशेष श्रेणी कर्मचारियों के नियमितिकरण पर भी कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है, जिससे कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। पांच महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण कई कर्मचारियों के सामाने आर्थिक संकट बढ़ता जा रहा है। चेतावनी दी कि जब तक कर्मचारियों की आठ सूत्रीय मांगें नहीं मानी जाती है तब तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। धरने पर विपिन बिजल्वाण, नवल किशोर, राजीव गुप्ता, देवेंद्र कुमार, समीर सौंधी, नीरज मेहंदीरत्ता, अमित ठाकुर, राहुल मेंगवाल, नवीन कुकरेती, मुकेश नैथानी, अरुण काला, राजू आदि मौजूद रहे। उधर, रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद जेएनएनयूआरएम डिपो शाखा से जुड़ कर्मचारियों ने भी आईएसबीटी में धरना दिया। धरने पर शाखा अध्यक्ष प्रवीण बडोनी, अखिल डोभाल, अनुज पेटवाल, भगवती ध्यानी, मयंक पुरोहित, अनुप रावत, कुसुम भट्ट, अंजू श्रीवास्तव, गोदांबरी, दीपक पंत, आशीष नेगी, हर्षवर्धन, दिनेश कुमार, संगीता सेमवाल मौजूद रहे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments