18.2 C
Dehradun
Saturday, December 7, 2024


Homeउत्तराखंडमोहकमपुर क्षेत्र में स्थानीय पार्षद द्वारा लगाई गई स्ट्रीट लाइट

मोहकमपुर क्षेत्र में स्थानीय पार्षद द्वारा लगाई गई स्ट्रीट लाइट





देहरादून। वार्ड संख्या 67 मोहकमपुर नगर निगम देहरादून द्वारा महापौर सुनील उनियाल गामा के सहयोग से क्षेत्रीय पार्षद रविंद्र रावत के नेतृत्व में क्षेत्र में रात्रि के समय अंधेरे की समस्याओं को दूर करने हेतु 1400 एलईडी लाइटों की व्यवस्था की गई जिसको लगवाने का कार्य पार्षद रविंद्र रावत के नेतृत्व में क्षेत्रों से प्रारंभ किया गया। माजरी माफी मोहकमपुर कला, उत्तरांचल एनक्लेव, कलिंगा विहार, गढ़ बिहार, गढ़ एनक्लेव, द्वारका एनक्लेव सद्भावना कॉलोनी, चाणक्य पुरम आदि क्षेत्रों को जगमग किया।
इस अवसर पर पार्षद ने कहा कि कोरोना काल मे भी क्षेत्र में समय-समय पर पूरे क्षेत्र को सेनिटाइजर किया जाता रहता है। 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिये वैक्सीन लगवाने के लिये महापौर से वार्ता हुई है, उन्होंने शीघ्र ही क्षेत्र में कैम्प लगवाने का आस्वासन दिया। क्षेत्रिय जनता ने पार्षद का आभार जताया।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments