राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर के छात्र नेता शशांक सिंह का कहना है हम सभी अपनी बहन अंकिता भंडारी की हत्या के लिए न्याय मांगते हैं । इस घटना से सभी विद्यार्थियों में आक्रोश है और उनका कहना है जबतक हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं दी जाती हम में से कोई शांत नहीं बैठेगा ।। आज हम सब गढ़वाल की उस बेटी के साथ खड़े हैं और कोई शक्ति या सरकार हमें नहीं रोक सकती। इस अवसर पर छात्रनेता शशांक सिंह, ऋषभ, युवराज, बाली, पवन, अभिषेक, सचिन, उज्ज्वल, तानिया कौशिक एवं सक्षम यादव आदि मौजूद रहे।