नगर निगम, ऋषिकेश के पार्षद विरेंद्र रमोला के नेतृत्व में मनसा देवी विस्थापित क्षेत्र का एक प्रतिनिधिमंडल विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर मिला। प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष को मनसा देवी विस्थापित क्षेत्र को ऋषिकेश-हरिद्वार मुख्य सड़क से जोड़े जाने हेतु ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभाध्यक्ष को अवगत किया कि मनसा देवी क्षेत्र की आबादी पर्याप्त है एवं इसमें पुराना सड़क मार्ग था परंतु लगभग 100 फीट की दूरी पर वन विभाग द्वारा उक्त मार्ग को वाहनों के आवागमन हेतु बंद कर दिया गया है।विदित हो कि मनसा देवी विस्थापित क्षेत्र के 2500 से अधिक लोगों के आवागमन हेतु मुख्य सड़क मार्ग से जोड़ा जाना है।वर्तमान में मनसा देवी क्षेत्र के परिवारों को अपने निवास स्थान तक घूमकर 2 किलोमीटर अतिरिक्त आना पड़ता है जिससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन एवं सामान लाने ले जाने में परेशानी हो रही है l विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मौक़े पर ही दूरभाष पर वन विभाग के रेंजर से इस मोटर मार्ग को शीघ्र बनवाये जाने को निर्देशित किया उन्होंने कहा कि यदि धन की कमी आती है तो वह विधायक निधि से भी धनराशि देने को तैयार है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि 100 फीट मार्ग बनने से गांव वासियों को 2 किलोमीटर का अनावश्यक आवागमन नहीं करना पड़ेगा। इस अवसर पर पार्षद वीरेंद्र रमोला, डॉ आर एस नेगी, जेपीएस जोशी, भगवान सिंह बिष्ट, दीपक कंडियाल, केशव जुगलान, तपोधन जोशी, संपति देवी, राजी देवी, राजबाला, विजया, कमला देवी, सोहन सिंह रावत, दीपा देवी, अखिलेश नौटियाल, रीना, दीपक, सुरेंद्र नेगी, शिव प्रसाद भट्ट, भगवती प्रसाद सेमवाल आदि लोग उपस्थित थे l