28.4 C
Dehradun
Sunday, October 6, 2024
Homeउत्तराखंडमानसून सत्र का पांचवा वृक्षारोपण अभियान झाझरा रेंज के जामुनवाला गांव में...

मानसून सत्र का पांचवा वृक्षारोपण अभियान झाझरा रेंज के जामुनवाला गांव में संपन्न किया

Clean and Green Environment Society का इस मानसून सत्र का पांचवा वृक्षारोपण अभियान झाझरा रेंज के जामुनवाला गांव में संपन्न किया गया, जहां बरगद, पीपल, नीम, गुलमोहर, बांस, रात की रानी इत्यादि के 100 से अधिक वृक्षों का रोपण किया गया। सभी वृक्षों की सुरक्षा हेतु उनमें ट्री गार्ड्स भी लगाए गए।

पूरे उत्तराखंड में हरेला पर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है वही पिछले 11 वर्षों से लगातार वृक्षारोपण कर रही क्लीन एंड ग्रीन एनवायरनमेंट समिति द्वारा इस बार के मानसून सत्र का पांचवां अभियान संपन्न किया गया। वृक्षों के लगातार काटे जाने की वजह से उत्तराखंड की बेशकीमती खूबसूरती पर गहरा असर पड़ा है। सड़को के चौड़ीकरण के कारण लगातार वृक्षों को काटा जा रहा है जबकि उनके स्थान पर वृक्षों को ना के समान लगाया जाता है, जो नाकाफी है। इसी क्रम को तोड़ते हुए Clean and Green Environment Society द्वारा लगातार अधिक से अधिक वृक्ष देहरादून के हर क्षेत्र में लगाए जा रहे है।

समिति को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) का भी विशेष सहयोग प्राप्त होता रहा है। एमडीडीए के द्वारा वृक्ष तथा उनकी सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड्स भी उपलब्ध कराए जाते रहे है।

जमुनवाला गांव में किए गए वृक्षारोपण कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष राम कपूर, अमरनाथ कुमार, रनदीप अहलूवालिया, जे पी किमोठी, प्रवीण शर्मा, विश्वास दत्त, अमित चौधरी, नामित, हृदय, भूमिका दुबे, सोनू वीर, मनीष खत्री, मंजुला रावत, सोनिया उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments