28.4 C
Dehradun
Sunday, October 6, 2024
Homeउत्तराखंडकृष्ण–सुदामा की मित्रता अद्वितीय–स्वामी परविंदर पुरी जी महाराज

कृष्ण–सुदामा की मित्रता अद्वितीय–स्वामी परविंदर पुरी जी महाराज

श्री अखिल भारतीय अखाड़ा पारिषद के अध्यक्ष श्री श्री 108 महंत रविन्द्र पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में श्री मद भागवत कथा ( पितरों के मोक्ष निमित्त) का आयोजन श्री *अभय मठ शक्ति पीठ लक्ष्मण चौक देहरादून में किया गया है ।
आज कथा छठे दिन महाराज जी ने कहा कि पूरे विश्व में निस्वार्थ मित्रता का सच्चा उदाहरण कृष्ण सुदामा चरित्र से ही उजागर होता है । कैसे कृष्ण ने राजा होते हुए भी अपने गरीब मित्र के काटों भरे पांव को आंसुओ से धोकर पुरानी पोटली से चावल छीनकर खाए और दोस्त को बिना कहे धनधान्य किया ।
इससे पूर्व व्यास जी ने कल की कथा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि गोपियों के संग महरास में कृष्ण ने बांसुरी की मधुर धुन पर नृत्य कर गोपियों को परम आनंद आनंद प्रदान किया जिसमे स्वयं शिव ने भी स्त्री रूप में भाग लिया और शिवानी कहलाए । कुब्जा के उद्धार कर उसे अति सुंदर बना दिया , असुर राजा भौमासुर के कारागृह से सोलह हजार एकसौ स्त्रियों को छुड़ाकर कृष्ण ने उनके साथ विवाह भी किया ।राजा परीक्षित की मोक्ष प्राप्ति के साथ कलयुग के प्रभाव का विस्तार से वर्णन सुनाया ।
सुमधुर व संगीतमय भजनो पर सभी भक्तो ने भावविभोर होकर तालियों व झूम झूम और नृत्य कर आनंद लिया ।
आज की कथा में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व महानिर्वाणी के सचिव स्वामी रविंद्र पुरी जी महाराज भी स्वयं पधारे और अपने आशीर्वचन में उन्होंने पितरों के मोक्ष व शांति के लिए भागवत पुराण की कथा का महत्व बताया ।
इस अवसर पर श्रीपृथ्वीनाथ महादेव मंदिर के सेवादारों ने भी अपनी हाजरी लगाई व रविंद्र पुरी जी महाराज व व्यास जी को सम्मानित किया । उनमें प्रमुख रूप से स्वामी भागवत पुरी जी , संजय गर्ग , नवीन गुप्ता ,दिलीप सैनी,राजेंद्र आनंद, विक्की गोयल , विनोद अग्रवाल , विज जी , पंकज शर्मा,तुषार ,बालेश गुप्ता, कपिल गुप्ता,प्रदीप गोयल,दीपक,एकलव्य , एम एल गुप्ता,मनोज गोयल, दीपक एमित्तल कथा आयोजन समिति के सदस्य प्रशांत शर्मा , अमित कुमार गोयल , रीना मेंहदीरत्ता व शशि शर्मा सहित सैकड़ों भक्त जन उपस्थित थे । आज के प्रसाद भोग की सेवा गौरव अग्रवाल व सब्बरवाल परिवार की ओर से की गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments