उत्तराखण्ड संयुक्त ट्रेड यूनियन संघर्ष समिति ने बैंक कर्मचारियों के नीजिकरण के खिलाफ दो दिवसीय हड़ताल का समर्थन करते हुऐ ।सयुंक्त ट्रेड यूनियन ने आन्दोलन के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन कर केन्द्र के नीजिकरण के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर घण्टाघर पर केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया तथा नीजिकरण वापस लेने की मांग की इस अवसर पर सीटू , ऐटक, इंटक , एकटू ने संयुक्त रूप से विरोध किया ।इस अवसर पर सीटू के प्रांतीय सचिव लेखराज , इंटक के प्रांतीय अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट , ऐटक के प्रांतीय महामंत्री अशोक शर्मा , एकटू के के.पी.चंदोला सहित नेगी , ए.पी.अमोली , समर भंडारी , अनन्त आकाश,एस.एफ.आई.के प्रांतीय अध्यक्ष नितिन मलेठा , हिमांशु चौहान , गगन काकड़ , ईश्वर पाल भगवंत पयाल , रविन्द्र नौडियाल , माम् चंद , नंदलाल , नरेंद्र सिंह , रेबेका ,
आदि बड़ी संख्या में उपस्तित्ज थे । इस अवसर पर हड़ताली बैंक कर्मियों को सीटू के प्रांतीय सचिव लेखराज ,इंटक के प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व केबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट , ऐटक के उपाध्यक्ष समर भंडारी ने समर्थन में सम्बोधित किया ।