Homeउत्तराखंडबाक्सिंग का पाँच दिवसीय महाकुंभ का आज पाँचवा और अंतिम दिन

बाक्सिंग का पाँच दिवसीय महाकुंभ का आज पाँचवा और अंतिम दिन

50-63 कि०वर्ग में आसाम राइफल्स की टी तिलोतना चानू ने और 70-75 कि० वर्ग में सी आई सी एफ की इमरोज खान ने सोना जीता |

*आज हुए पुरूष वर्ग के फाइनल मुकाबले*:—-

67-71 कि०वर्ग में सी आइ एस एफ के प्रमोद कुमार ने, 71-75 कि० वर्ग में इंडियन नेवी के सुमीत, 75- 80 कि०वर्ग में इंडियन नेवी के वैंहलीम्पुइया , 80-86 कि०वर्ग में सी आइ सी एस एफ सुमीत , 86-92 कि० वर्ग में आसाम राइफल्स के दीपक सुनवर नेअपने कड़े मुकाबले जीतकर गोल्ड मैडल अपने नाम किया |

*विजेता महिला टीम*:—–

*आई टी बी पी* विजेता रही |

*उपविजेता महिला टीम*:—

*आसाम राइफल्स* उपविजेता रही |

*बेस्ट बाॕक्सर महिला*:—

*पूनम बिष्ट* *(उत्तराखण्ड टीम)*

*प्रोमिसिंग महिला बाॕक्सर*

*मीनाक्षी हुड्डा* *(आइ टी बी पी)*

—————

*विजेता पुरूष टीम*:—–

*इंडियन नेवी*

*उपविजेता पुरूष टीम*

*आसाम राइफल्स*

 

*बेस्ट पुरूष बाॕक्सर*

*प्रभु वागले* *(इंडियन नेवी)*

*प्रोमिसिंग पुरूष बाॕक्सर*

*सुशील पुन* *( 58 जी टी सी)*

आज इस अवसर पर ले०जनरल टी ०पी०एसरावतजी, ले० जनरल सी०ए०कृष्णन, अर्जुन अवार्डी पदम बहादुर मल्लजी ब्रिगेडियर पी० एस० गुरूंग , धर्मेंद्र भट्ट , गोपाल सिंह खोलियाजी, डी पी भट्टजी ,इंटरनेशनल कोच डी०सी०भट्टजी, अशोक पँवारजी , एस०के०क्षेत्री, एवं जोगेंद्र सौनजी कर्नल बी एस खत्री, कर्नल विक्रम सिंह थापा, सोशल बलूनी स्कूल जे०पी बलूनीजी , मेग बहादुर थापा ,पूजा सुब्बा ,प्रभा शाह ,गोर्खाली सुधार सभा के शाखा अध्‍यक्ष उपस्थित थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments