उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने राहुल गांधी द्वारा सरस्वती शिशु मंदिरों की तुलना पाकिस्तान के कट्टरपंथी इस्लामिक मदरसों से किये जाने संबंधित बयान को हास्यास्पद बताते हुए इसकी घोर निंदा की है।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष जो कि वर्तमान में डोईवाला के हर ज्ञान चंद सरस्वती विद्या मंदिर के व्यवस्थापक भी हैं उन्होंने राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर कहा है कि राहुल गांधी अभी भारतीय और भारतीयता के बारे में नहीं जानते हैं उन्हें देश समाज और संस्कृति का कोई भी अभ्यास नहीं है।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि सरस्वती शिशु मंदिर में बच्चों को संस्कारवान बनाया जाता है एवं उन्हें भारतीय संस्कृति से जुड़ी शिक्षा के विशेष महत्व को समझाया जाता है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भारत वर्ष में शिशु मंदिरों में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम प्रदेश एवं देश में उच्च कोटि का रहता है एवं इन विद्यालयों से अध्ययनरत छात्र-छात्राएं आज देश एवं प्रदेश में अपनी विशेष सेवाएं दे रहे हैं।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शिशु मंदिर में पढ़ने वाले बच्चे देश भक्ति से ओतप्रोत रहते हैं एवं यहां के अध्यापक-अध्यापिका बहुत कम मानदेय पर बच्चों को शिक्षा प्रदान करती हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी के इस अज्ञानता पूर्वक बयान से शिशु मंदिर में अध्यनरत लाखों छात्र-छात्राओं के दिल को ठेस लगी है जिसके लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए।